गांधी नगर 17 नवम्बर।गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए भी आज नामांकन समाप्त हो गया।
इस चरण में अब तक 719 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन पत्रों की जांच कल होगी। इसी बीच, कांग्रेस ने कल 37 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की। इसमें पांच मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिये गए हैं जबकि सात विधायकों को दोबारा मौका मिला है।
दूसरे चरण में नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता नामांकन दाखिल करने के अवसर पर पार्टी उम्मीदवारों के साथ थे। कांग्रेस से, राज्यसभा सांसद अमी बेन याज्ञनिक, राज्य के वरिष्ठ नेता शैलेश परमार ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।