श्रीनगर 12 दिसम्बर।जम्मू कश्मीर में सेना की चौकियों पर हिमस्खलन के चलते पांच जवानों के लापता होने की खबर है।
रक्षा सूत्रों ने आज बताया कि नियंत्रण रेखा के साथ उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर के कंजलवान इलाके में बर्फानी हिमस्खलन के नीचे सैनिक शिविर के दब जाने से तीन सैनिक लापता हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम, हंदवाड़ा क्षेत्र में दो और सैनिक ढलान से फिसलकर लापता हो गए हैं।राज्य सरकार ने कश्मीर क्षेत्र के हर जिले में चौबीसों घंटे चलने वाले नियंत्रण कक्षों की स्थापना के अलावा लगभग 150 बर्फ हटाने वाली मशीनों को साइनर कराने जैसे पर्याप्त व्यवस्था की है।