Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू

अहमदाबाद 05 दिसम्बर।गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया हैं।

   राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर सहित 14 जिलों की 93 सीटों पर सवेरे 8 बजे मतदान शुरू हो गया। शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। 69 महिलाओं सहित कुल 833 उम्मीदवार चुनाव-मैदान में हैं।

   दोनों चरणों के लिए डाले गए वोटों की गिनती बृहस्‍पतिवार 08 दिसम्बर को होगी। सुचारू रूप से चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। मतदान के लिए 26 हजार से अधिक केंद्र बनाए गए हैं।