नई दिल्ली 15 दिसम्बर।विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत वन बेल्ट वन रोड परियोजना में शामिल होने के बारे में किसी भी सुझाव पर विचार करने को तैयार है, बशर्ते इसकी चिंताओं को ध्यान में रखा जाए।
चीन की वन बेल्ट वन रोड सम्पर्क पहल में शामिल होने का रास्ता तलाशने के रूस के विदेश मंत्री के आग्रह पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इस परियोजना पर भारत का रुख बिलकुल स्पष्ट है।
रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोफ ने सोमवार को भारत के इस परियोजना में शामिल होने पर बल दिया था। उन्होंने आशा व्यक्त की थी कि भारत अपनी स्थिति बरकरार रखते हुए परियोजना से लाभ उठाने का रास्ता तलाशेगा।
भारत ने अपनी सम्प्रभुता कारणों से पचास अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को लेकर परियोजना का विरोध किया है। वन बेल्ट वन रोड परियोजना का यह हिस्सा गलियारा पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर से गुजरता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India