दुबई 15 दिसम्बर।ओलिम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में पहुंच गई हैं।
सिंधु ने कल दूसरे दौर में जापान की सायाता सातो को 21-13, 21-12 से हराया। आज ग्रुप-ए के तीसरे मैच में सिंधू का सामाना जापान की आकाने यामागुची से होगा।
पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत चीनी ताइपे के चाउ तेन चीऊ से हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गये। पहले मैच में उन्हें विक्टर एक्सकलसन हराया था। आज ग्रुप-बी के तीसरे मैच में श्रीकांत का सामना चीन के षी यूकी से होगा। यूकी अपने दोनों मैच जीतकर ग्रुप-बी में शीर्ष पर हैं।