नई दिल्ली 16 दिसम्बर।सीबीआई की एक विशेष अदालत ने कोयला घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व कोयला सचिव एच.सी. गुप्ता को तीन वर्ष कारावास की सजा सुनाई है।अदालत ने मधु कोड़ा पर 25 लाख रुपये और एच सी गुप्ता पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
मामले में झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव ए.के. बसु और मधु कोड़ा के करीबी सहयोगी विजय जोशी को तीन वर्ष कैद की सजा सुनाई गई है। अदालत ने कोलकाता की कंपनी विनी आयरन एंड स्टील उद्योग लिमिटेड को भी दोषी मानते हुए उस पर 50 लाख रुपये जुर्माना लगाया है।
हालांकि मधु कोड़ा सहित अन्य दोषियों को दो महीने की जमानत भी दे दी गई है, ताकि वे इस फैसले को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दे सकें।