Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / जीएसटीः इलेक्ट्रॉनिक बिल्टी प्रणाली अगले साल पहली जून से

जीएसटीः इलेक्ट्रॉनिक बिल्टी प्रणाली अगले साल पहली जून से

नई दिल्ली 16 दिसम्बर।देश में एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर सामान लाने-ले जाने की एक समान इलेक्‍ट्रॉनिक बिल्‍टी प्रणाली अगले साल पहली जून से पूरे देश में लागू कर दी जाएगी।

जीएसटी परिषद की 24वीं बैठक में आज यह फैसला किया गया। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई इस बैठक की अध्‍यक्षता वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने की। इलेक्‍ट्रॉनिक बिल्‍टी तैयार करने वाली प्रणाली अगले महीने की 16 तारीख तक बन जाएगी और राज्‍य अगले साल पहली जून से पहले किसी भी समय इस पर अमल शुरू कर सकेंगे।

वित्‍त मंत्रालय ने कहा है कि इस बारे में अधिसूचना अगले साल पहली फरवरी को जारी होगी।