नई दिल्ली 16 दिसम्बर।दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने हाल के साइबर हमले के बाद सभी डेटा को पुनः हासिल कर लिया है और उसे नए सर्वर में पुनर्स्थापित कर दिया गया है।
स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने लोकसभा में आज यह जानकारी देते हुए कहा कि एम्स के पांच सर्वर इस हमले में प्रभावित हुए थे।उन्होंने कहा कि हैकर्स द्वारा फिरौती की मांग नहीं की गई थी,हालांकि सर्वर में एक संदेश पाया गया था जिसमें कहा गया था कि यह एक साइबर हमला था।
सुश्री पवार ने कहा कि अस्पताल के अधिकांश कार्यों को दो सप्ताह के बाद बहाल कर दिया गया।