
काठमांडू 25 दिसम्बर।नेपाल में सीपीएन-माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति बिद्या देवी भण्डारी ने आज शाम श्री प्रचंड को प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
सूत्रों के अनुसार इससे पहले, श्री प्रचंड के साथ सीपीएन – यूएमएल के अध्यक्ष के. पी शर्मा ओली, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष रवि लामीछाने, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के अध्यक्ष राजेन्द्र लिंगडेन सहित अन्य शीर्ष नेताओं ने उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त करने का प्रस्ताव दिया।
श्री प्रचंड को 275 सदस्यों वाली जनप्रतिनिधि सभा में 165 सांसदों का समर्थन प्राप्त है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India