रायपुर 22 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां पत्रकारों के लिए संचालित योजनाओं से संबंधित वेबसाइट का लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल भारत अभियान के तहत यह वेबसाइट मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार के जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार की गई है।इसमें पत्रकार कल्याण कोष (आर्थिक सहायता योजना), संचार प्रतिनिधि दुर्घटना बीमा योजना, पत्रकारों की अधिमान्यता प्रक्रिया, अधिमान्यता के नवीनीकरण के लिए एकीकृत साफ्टवेयर अपलोड किया गया है। इसके जरिए इन योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
लोकार्पण के संक्षिप्त और सादगीपूर्ण कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, राजस्व और उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, राजस्व विभाग के सचिव एन.के. खाखा, जनसम्पर्क विभाग के विशेष सचिव और संचालक जनसम्पर्क राजेश सुकुमार टोप्पो सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India