नई दिल्ली 22 दिसम्बर।प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े बीकानेर भूमि घोटाला मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
एजेंसी ने जयप्रकाश बागड़वा और अशोक कुमार की गिरफ्तारी धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत कोलायत भूमि मामले में अनियमितताओं के लिए की है।
एजेंसी के अनुसार अशोक कुमार स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के महेश नागर का एक नजदीकी सहयोगी है और यह कंपनी रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी है।