जम्मू 23 दिसम्बर।जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर के केरी में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से आज दोपहर हुई गोलाबारी में एक मेजर सहित दो जवान शहीद हो गए।
सेना के सूत्रों ने बताया कि अचानक बिना किसी उकसावे वाली कार्रवाई में दोपहर में पाक की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर जोरदार गोलाबारी हुई,जिसमें सेना के मेजर मोहरकार प्रफुल्ल अंबादास, लांस नायक गुरमेल सिंह और सिपाही परगट सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी बाद में मृत्यु हो गई। इस दौरान दो जवान घायल हो गए. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पाक गोलबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है लेकिन उस तरफ हुए नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।सेना के मुताबिक इन जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India