मुंबई 25 दिसम्बर।मुंबई रेलवे सेवा में आज उस समय एक नया अध्याय जुड़ा जब सुबह साढ़े दस बजे बोरिवली स्टेशन से पहली वातानुकूलित लोकल ट्रेन रवाना की गई।भाजपा सासंद गोपाल शेट्टी, राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े, मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।
शुरूआती दौर में यह लोकल चर्चगेट-बोरिवली सेक्शन में चलाई जाएगी।उसके उपरांत एक जनवरी से यह लोकल चर्चगेट से विरार तक चलाई जाएगी, जिसका फायदा विशेष रूप से ज्यादा भीड़ वाले स्थानों से आवाजाही करने वाले यात्रियों को हो सकता है।
शनिवार और रविवार को छोड़कर हर दिन इस लोकल की 12 सेवाएं परिचालित होंगी और पहले छह महीनों के लिए इसका किराया भी पहले श्रेणी के किराए से थोड़ा ज्यादा यानी न्यूनतम 60 रुपये और अधिकतम दो सौ पांच रुपये होगा। इस लोकल के कारण मुम्बई के यात्रियों को आरामदायी और शीघ्रगति से सफर का एक विकल्प मिल गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India