Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों की नई तैनाती

भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों की नई तैनाती

रायपुर 26 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज यहां जारी आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गौरव द्विवेदी को भारत सरकार से प्रतिनियुक्त से लौटने पर उन्हें महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा रायपुर के पद पर पदस्थ किया है।श्री द्विवेदी द्वारा महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा रायपुर के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से श्री सुनील कुजूर, केवल महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा रायपुर के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।शेष प्रभार यथावत रहेगा।

श्री हेमंत कुमार पहारे, सचिव संसदीय कार्य तथा जनशिकायत निवारण विभाग को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर दुर्ग को उप सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पद पर पदस्थ किया है।इसी प्रकार श्री शिव अनंत तायल, अपर आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा तथा संचालक ग्रामीण आवास को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर पदस्थ किया है।

श्री अमृत विकास तोपनो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर को अपर आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा तथा संचालक ग्रामीण आवास के पद पर पदस्थ किया है। श्री गौरव कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दंतेवाड़ा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी पदस्थ किया है। इसी प्रकार श्री जगदीश सोनकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दंतेवाड़ा पदस्थ किया है।