रायपुर 29 दिसम्बर।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत छत्तीसगढ़ में अब तक 17 लाख 13 हजार 951 गरीब परिवार की महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिया जा चुका है।
प्रदेश में इस योजना की शुरूआत 13 अगस्त 2016 को हुई थी। योजना के तहत सिर्फ 200 रूपए के पंजीयन शुल्क पर प्रत्येक चयनित परिवार को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन, डबल बर्नर चूल्हा और पहला भरा हुआ सिलेण्डर मुफ्त दिया जा रहा है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि अब तक राजनांदगांव जिले में एक लाख 16 हजार 452, रायगढ़ जिले में एक लाख 33 हजार 333, जांजगीर-चांपा जिले में एक लाख 28 हजार 034, बिलासपुर जिले में एक लाख 17 हजार 262 और महासमुंद जिले में एक लाख तीन हजार 787 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन वितरित किया गया है।
जशपुर जिले में 85 हजार 420, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 84 हजार 961, कोरबा जिले में 72 हजार 928, सरगुजा जिले में 72 हजार 269, बस्तर जिले में 71 हजार 393, रायपुर जिले में 62 हजार 029, गरियाबंद जिले में 61 हजार 896, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले में 59 हजार 916, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 57 हजार 817, मुंगेली जिले में 57 हजार 373, बालोद जिले में 56 हजार 611, धमतरी जिले में 55 हजार 826, सूरजपुर जिले में 52 हजार 804, कबीरधाम जिले में 52 हजार 779, दुर्ग जिले में 50 हजार 107, बेमेतरा जिले में 47 हजार 124, कोण्डागांव जिले में 43 हजार 678, कोरिया जिले में 42 हजार 041, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले में 12 हजार 504, नारायणपुर जिले में पांच हजार 560, बीजापुर जिले में पांच हजार 261 और सुकमा जिले में चार हजार 786 गरीब परिवार की महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India