Thursday , September 18 2025

ओ.पी.सिंह होंगे उत्तर प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक

लखनऊ 31 दिसम्बर।केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ)के महानिदेशक ओ.पी. सिंह उत्तर प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक होंगे।

श्री सिंह श्री सुल्खान सिंह का स्थान लेंगे जो आज सेवा निवृत्त हो गए।उनके स्थान पर नयी नियुक्ति होने तक अपर महानिदेशक कानून और व्यवस्था आनंद कुमार रोजमर्रा का काम देखेंगे। श्री सिंह की छवि एक तेज तर्रार पुलिस अधिकारी की रही है।

राज्य सरकार ने इसके साथ ही केन्द्र सरकार से जल्द से जल्द केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ)के महानिदेशक के पद से मुक्त करने का आग्रह किया है।श्री सिंह राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों के पुलिस अधीक्षक रह चुके है।उनके कार्यकाल को दौरान ही लोकसभा के आम चुनाव होंगे।