Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के बीजापुर मे मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ के बीजापुर मे मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए

रायपुर/बीजापुर 05 जनवरी।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला नक्सली सहित दो नक्सली मारे गए।

पुलिस महानिदेशक(नक्सल आपरेशन) कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार खुफिया सूचनाओं के आधार पर बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके के मुतवेन्दी के जंगलों में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन एवं जिला पुलिस के दल के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई,काफी देर गोलाबारी के बाद नक्सली जंगलों की ओर भाग गए।

सुरक्षा बलों में घटनास्थल पर तलाशी में एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों के शव बरामद किए।इसके साथ ही एक 303 बोर राइफल,एक 12 बोर बन्दूक तथा एक फैक्ट्रमेड हथियार भी मौके से बरामद किया गया।मारे गए नक्सलियों की अभी शिनाख्त नही हो पाई है।