रायपुर 24 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में गत एक अप्रैल से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत केवल 24 दिनों के भीतर ही 41465 से ज्यादा आवेदकों का बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया गया है।
योजना के तहत अब तक बेरोजगारी भत्ता के पोर्टल पर एक लाख 1774 आवेदन मिले हैं और इनमें से दस्तावेज सत्यापन के बाद 63908 लोगों को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत करने की अनुशंसा भी कर दी गई है।इसके परिपेक्ष्य में 41465 से ज्यादा आवेदकों का बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप बेरोजगारी भत्ते की राशि 2,500 रूपए सीधे आवेदकों के बैंक खाते में डीबीटी द्वारा ट्रांसफर की जा रही है। योजना का उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगारों को प्रतिमाह 2,500 रूपए का भत्ता देने के साथ-साथ उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार योग्य बनाना है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India