Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी

बेंगलुरू 09 मई।कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कल वोट डाले जायेंगे। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। चुनाव मैदान में 2615 उम्‍मीदवार हैं।

चुनाव आयोग ने सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिए राज्य में 58 हजार 545 मतदान केंद्र बनाए है। आयोग अधिक से अधिक मतदताओं को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।  राज्य में कुल दो हजार 258 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए है।

मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए तीन आधारित पोलिंग बूथ भी बनाए गए है। चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर पुरुषों औऱ महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, पीने का पानी, पंखे, रैम्प, पार्किंग जैसी सभी न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्था की है। मतदान के लिए आने वाले दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए भी मतदान केंद्रों पर विशेष प्रबंध किए गए है।

प्रदेश भर में आज मतदानकर्मियों को ईवीएम वितरण केंद्रों पर ईवीएम और चुनाव संबंधी अन्य सामग्री सौंपी गयी। शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां बसों और अन्य वाहनों से कड़ी सुरक्षा में अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गयीं। मतदाताओं को उनके पोलिंग बूथों की जानकारी देने के लिए उन्हें मतदाता पर्चियां वितरित की गयी हैं। चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनावना मोबाइल ऐप और वोटर हेल्पलाइन ऐप शुरू की हैं। ऐप पर मतदाता, पोलिंग बूथों पर कतार और पार्किंग की उपलब्धता के बारे में ताजा जानकारी हासिल कर सकते हैं।