Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री के चयन को लेकर संशय बरकरार

कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री के चयन को लेकर संशय बरकरार

नई दिल्ली 17 मई।कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री के चयन को लेकर संशय बना हुआ है। कांग्रेस  मुख्‍यमंत्री के नाम पर अभी तक निर्णय नहीं कर सकी है।

 पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस महासचिव के0 सी0 वेणुगोपाल सहित कांग्रेस के कई नेता दिल्ली में पार्टी अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ लगातार नए मुख्यमंत्री को लेकर विचार विमर्श में जुटे हैं।पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार मुख्‍यमंत्री की दौड में हैं।

  इस बीच श्री सुरजेवाला ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर जो भी निर्णय होगा उसकी घोषणा पार्टी अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे।जब तक घोषणा नही हो जाती तब तक उन्होने इस बारे में अफवाहों पर ध्यान नही दिए जाने की अपील की है।उन्होने कहा कि अगले 24 से 48 घंटे में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जायेंगी।