Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / मध्‍य प्रदेश में शुरू हुई मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना

मध्‍य प्रदेश में शुरू हुई मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना

जबलपुर 10 जून। मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला सशक्तिकरण के लिए आज यहां राज्‍य स्‍तर की मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया।

    श्री चौहान ने राज्‍य की सवा करोड महिलाओं के खातों में एक-एक हजार रूपये की राशि जमा कर इस योजना की शुरूआत की। इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि योजना में राज्‍य की प्रत्येक महिला को एक हजार रूपये प्रतिमाह दिए जायेंगे।श्री चौहान ने कहा कि महिलाएं अब अपने बच्‍चों की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए परिजनों पर निर्भर नहीं रहेंगी।

   योजना के शुभारंभ से पहले एक रोड-शो भी आयोजित किया गया। इस वर्ष 5 मार्च को लाडली बहना योजना की घोषणा की गई थी और लगभग 35 दिनों के भीतर ही सवा करोड से अधिक महिलाओं ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया।