नई दिल्ली 01 फरवरी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि 2018 -19 का आम बजट विकास को बढ़ावा देने वाला है।
श्री मोदी ने दूरदर्शन पर बजट पर दी गई प्रतिक्रिया में कहा कि इसमें न केवल कारोबार की सुगमता पर जोर दिया गया है बल्कि आम आदमी के जीवन को आसान बनाने पर भी ध्यान दिया गया है।उन्होने कहा कि ये बजट लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है।
उन्होने कहा कि..ये बजट न्यू इंडिया की नींव को सशक्त करने वाला बजट है। इस बजट में देश के एग्रीकल्चर से लेकर के देश के इंफ्रास्ट्रक्चर तक हर बात पर पूरा ध्यान दिया गया है। अगर बजट में गरीब और मध्यम वर्ग की चिंताओं को दूर करने वाली हेल्थ की योजनाएं हैं, आरोग्य की योजनाएं हैं तो देश के छोटे उद्यमियों की वेल्थ बढ़ाने वाली भी योजनाएं शामिल हैं..।