रायपुर 15 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने राज्य सरकार द्वारा कथित रूप से किसानों मजदूरों की ओर कोई ध्यान नहीं दिये जाने के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों में 19 फरवरी सोमवार को कलेक्ट्रेट का घेराव करने का ऐलान किया है।
प्रदेश कांग्रेस की विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश में मानसून की बेरूखी के चलते अवर्षा, अल्पवर्षा व खण्ड वर्षा से किसानों की खरीफ फसल को भारी क्षति, नुकसान होने से अकाल पड़ा है।कांग्रेस के दबाव के चलते राज्य सरकार को 21 जिलों के 96 तहसील को सूखाग्रस्त घोषित करना पड़ा, किन्तु शासन द्वारा सूखा प्रभावित जिलों के लिये जिलेवार सूखा क्षतिपूर्ति राशि घोषित किये जाने के पश्चात भी सूखाग्रस्त क्षेत्रों के किसानों को अभी तक सूखा क्षतिपूर्ति व फसल बीमा क्षतिपूर्ति राशि प्रदाय नहीं कर किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है।
विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार की किसानों की दयनीय स्थिति पर गंभीर नहीं होने को ध्यान में रखते हुये प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने 19 फरवरी को सूखा प्रभावित जिला मुख्यालयों में कलेक्ट्रेट घेराव कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India