Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच आज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच आज

त्रिनिदाद 01 अगस्त।भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का तीसरा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच आज यहां खेला जाएगा।

   यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतने के बाद, टीम इंडिया ने गुरुवार को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल में वनडे सीरीज के शुरुआती मैच में पांच विकेट से आसान जीत दर्ज की थी। लेकिन शनिवार को इसी मैदान पर दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। 

 दोनों देश वनडे के बाद इस महीने की तीन तारीख से पांच ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेंगे।