Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / बैंक 50 करोड़ से अधिक के एनपीए खातों की जांच सीबीआई को सौंपे – जेटली

बैंक 50 करोड़ से अधिक के एनपीए खातों की जांच सीबीआई को सौंपे – जेटली

नई दिल्ली 27 फरवरी।बैंक घोटालो के लगातार आ रहे मामलों से सरकार की हो रही किरकिरी के बीच वित्त मंत्री अरूण जेटली ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 50 करोड़ रूपये से अधिक के फंसे हुए कर्ज वाले(एनपीए) खातों की जांच कर धोखाधड़ी की संभावना का पता लगाने के लिए सीबीआई को सौंपने के निर्देश दिए है।

वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने आज यहां बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रबंध निदेशकों को बैंकों में धोखाधड़ी का पता लगाने और ऐसे मामलों की रिपोर्ट तत्काल सीबीआई से करने का निर्देश दिया गया है।

यह निर्देश हीरा व्यापारी नीरव मोदी और उसके सहयोगियों द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के गांरटी पत्र का दुरूपयोग कर 12 हजार सात सौ करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट मिलने के बाद दिया गया है।करीब साढ़े आठ लाख करोड़ रूपये के एनपीए को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने बैंकों से धोखाधड़ी का तत्काल पता लगाने और निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई करने को कहा है।