अगरतला/कोहिमा 03 मार्च।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जीत का सिलसिला लगातार जारी रखते हुए वामपंथी गढ़ को ढ़हा कर त्रिपुरा में दो तिहाई बहुमत हासिल करने की ओर बढ़ रही है जबकि नागालैंड में उसे एनपीएफ गठबंधन से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है।
अगरतला से मिलने वाली खबरों के मुताबिक भाजपा में 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने एक सीट पर जीत दर्ज कर ली है और वह 40 सीटों पर आगे चल रही है।वहीं 25 वर्षों से सत्ता में बने वाम दल 18 सीटों पर आगे चल रहा है।कांग्रेस का राज्य से सफाया हो गया है।राज्य में भाजपा को मिल रही यह उपलब्धि ऐतिहासिक है।निवर्तमान विधानसभा में उसके पास एक भी सीट नही थी।
नागालैंड में भाजपा गठबंधन एवं सत्तारूढ़ एनपीएफ गठबंधन में कांटे की टक्कर चल रही है।ताजा खबरों के मुताबिक भाजपा गठबंधन 27 सीटों पर आगे है,जबकि एनपीएफ गठबंधन दो सीटे जीत चुका है और 25 पर आगे है।राज्य में कांग्रेस दो सीटो पर तथा अन्य चार सीटों पर आगे है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India