Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / रमन कल करेंगे एजुकेशन सिटी में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

रमन कल करेंगे एजुकेशन सिटी में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

रायपुर 03 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह कल 04 मार्च को राजधानी के सड्डू में विकसित की जा रही एजुकेशन सिटी परिसर में प्रयास (फाउंडेशन) आवासीय विद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे।

डा.सिंह इस अवसर पर वहां बीस करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले पांच सौ सीटों के प्रयास विद्यालय भवन का भूमिपूजन भी करेंगे। डॉ. सिंह कार्यक्रम में इस विशाल शैक्षणिक परिसर के लिए चालीस करोड़ रूपए के अन्य निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण-भूमिपूजन तथा शिलान्यास करेंगे।

आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा रायपुर जिला प्रशासन के सहयोग से समारोह का आयोजन शाम को किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता रायपुर के लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस करेंगे। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, संसदीय सचिव अम्बेश जांगड़े समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।