Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / स्‍टेट बैंक की चालू वित्त वर्ष में 300 शाखाएं खोलने की योजना

स्‍टेट बैंक की चालू वित्त वर्ष में 300 शाखाएं खोलने की योजना

मुबंई 17 अगस्त।भारतीय स्‍टेट बैंक की वर्तमान वित्‍त वर्ष में देशभर में 300 नई शाखाएं खोलने की योजना है।

    आधिकारिक जानकारी के अनुसार बैंक की इस समय देश में 22 हजार 405 शाखाएं हैं। बैंक की विदेशों में 235 शाखाएं और कार्यालय काम कर रहे हैं।

      बैंक को मौजूदा वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में 16 हजार 484 करोड़ रुपये का अब तक का सर्वाधिक लाभ हुआ है। एक वर्ष पहले इसी अवधि में बैंक का लाभ छह हजार 68 करोड़ रुपये था।