Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस ने 11 नये जिला अध्यक्ष किए नियुक्त

कांग्रेस ने 11 नये जिला अध्यक्ष किए नियुक्त

रायपुर 18 अगस्त।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 11 नए जिला कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति की है।

     पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के.सी.वेणुगोपाल द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की नियुक्ति की है।

     पार्टी की विज्ञप्ति के अनुसार सक्ती का त्रिलोक चंद जायसवाल, बिलाईगढ़-सारंगढ़ का अरुण मालाकार, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का अशोक श्रीवास्तव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी का अनिल मानिकपुरी, कोरिया का प्रदीप गुप्ता, राजनांदगांव (ग्रामीण) का भागवत साहू, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही का उत्तम वासुदेव, खैरागढ़ छुईखदान-गंडई का गजेन्द्र ठाकरे, बस्तर (शहर) का सुशील मौर्य, नारायणपुर का रजनू नेताम और कवर्धा का होरी राम साहू को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।