Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / एक राष्‍ट्र एक चुनाव समिति की पहली बैठक 23 सितम्बर को

एक राष्‍ट्र एक चुनाव समिति की पहली बैठक 23 सितम्बर को

नई दिल्ली 17 सितम्बर।एक राष्‍ट्र एक चुनाव समिति की पहली बैठक 23 सितम्बर को नई दिल्ली में होगी।

   पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ओडिसा की राजधानी भुवनेश्‍वर में एक निजी विश्‍वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्‍सा लेने के बाद संवाददाताओं को कल यह जानकारी दी।श्री कोविंद इस समिति के अध्यक्ष हैं।

  यह समिति लोकसभा, विधानसभाओं, नगर निकायों और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने की संभावनाओं पर विचार के बाद अपनी सिफारिशें देगी। सरकार ने इस महिने की दो तारीख को श्री कोविंद की अध्‍यक्षता वाली 8 सदस्‍यीय समिति के संबंध में अधिसूचना जारी की थी।

   इस समिति के सदस्‍यों में गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्‍यसभा के पूर्व नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद, 15वें वित्त आयोग के पूर्व अध्‍यक्ष एन के सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्‍यप, वरिष्‍ठ वकील हरीश साल्‍वे और पूर्व मुख्‍य सर्तकता आयुक्‍त संजय कोठारी शामिल हैं। विधि राज्‍य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्‍य के रूप में हिस्‍सा लेंगे। हालांकि कांग्रेस नेता श्री चौधरी ने पहले ही इस समिति से किनारा कर लिया है।