Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / रमन और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अहीर ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रमन और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अहीर ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रायपुर 14 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने आज सुबह सुकमा जिले के नक्सल हमले में सीआरपीएफ के शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री डा.सिंह एवं श्री अहीर ने माना कैम्प स्थित चौथी बटालियन परिसर में पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह नगर को रवाना कर दिया गया।

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में गृह मंत्री रामसेवक पैकरा,मुख्य सचिव अजय सिंह,पुलिस महानिदेशक आर.एन.उपाध्याय सीआरपीएफ के महानिदेशक राजीव भटनागर,पुलिस महानिदेशक (नक्सल आपरेशन) डी.एम.अवस्थी मुख्य थे।

सुकमा से शहीद जावनों का कल देर शाम पार्थिव शरीर रायपुर लाया गया था।मेडिकल कालेज के अम्बेडकर अस्पताल में रात में ही पोस्टमार्टम किया गया।

सुकमा जिले में कल नक्सलियों द्वारा एंटी लैण्ड माइन्स वाहन को विस्फोट कर उड़ा देने से उसमें सवार सीआरपीएफ के ये नौ जवान शहीद हो गए थे।इस घटना में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनका उपचार राजधानी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।