Saturday , January 4 2025
Home / MainSlide / राज्यसभा चुनावों से जोगी-रमन की सांठगांठ फिर से उजागर – कांग्रेस

राज्यसभा चुनावों से जोगी-रमन की सांठगांठ फिर से उजागर – कांग्रेस

रायपुर 23 मार्च।छत्तीसगढ़ की एस सीट पर हुए राज्यसभा चुनाव के परिणामों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने कहा कि इससे एक बार फिर रमन एवं जोगी के बीच सांठगांठ उजागर हुई है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता की संज्ञा सीधे सरल स्वाभिमानी व्यक्ति को ही दी जा सकती है। पुनिया जी ने कोई गलत बात नहीं कही। अंतागढ़ में मिलकर की गई खरीद फरोख्त से लोकतंत्र की हत्या और जाति प्रमाण पत्र में बार-बार स्पष्ट सांठगांठ के बाद अब यह साबित हो गया है कि पुनिया जी का बयान तो एक बहाना था, असली मकसद पैसे कमाना था।

उन्होने कहा कि श्री पुनिया ने तो किसी को नाम लेकर जयचंद नहीं कहा था। आज यह बात एक बार फिर से उजागर हो गयी है कि जोगी पार्टी भाजपा की बी-टीम है और उसी से मदद लेती है और उसी की मदद करती है।