जम्मू 28 मार्च।जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के सुंदरबनी इलाके में सुरक्षा बलों मे मुठभेड़ मे आज चार आतंकियों को मार गिराया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सुंदरबनी के जंगलों में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।आतंकियों ने इस दौरान घेरा तोड़कर भागने का प्रयास किया।इस दौरान चार आतंकियों के मारे जाने की अभी तक पुष्टि हो चुकी है।
सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान तीन बैग भी बरामद हुए. इनमें कुछ हथियार पाए गए।