Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / महिला क्रिकेट में भारत की टीम ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया

महिला क्रिकेट में भारत की टीम ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया

(फाईल फोटो)

मुम्बई 29 मार्च।त्रिकोणीय महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट श्रृंखला में आज यहां भारत की टीम ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया।

भारत ने केवल दो विकेट खोए जबकि 26 गेंदें फेंकी जानी बाकी थीं। स्‍मृति मनधाना ने शानदार 62 रनों की पारी खेली, हरमन प्रीत कौर ने 20 रन बनाए। इससे पहले इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाए। अनुजा पाटिल ने तीन विकेट लिए जबकि पूनम यादव, दीप्‍ती शर्मा तथा राधा यादव ने दो-दो विकेट लिए। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली तीसरी टीम ऑस्‍ट्रेलिया की है।

आज का मुकाबला नाम मात्र के लिए था क्‍योंकि भारतीय महिला टीम अपने सभी शुरूआती मैच हारकर टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है।ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच फाइनल मुकाबला शनिवार को मुम्‍बई में होगा।