Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / दिल्ली में पेट्रोल की कीमत चार वर्ष के उच्चतम स्तर पर

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत चार वर्ष के उच्चतम स्तर पर

नई दिल्ली 01 अप्रैल।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत पिछले चार वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं।

दिल्ली में पैट्रोल 73 रुपये 73 पैसे प्रति लीटर में मिल रहा है।डीजल अब तक के उच्चतम स्तर 64 रुपये 58 पैसे प्रति लीटर हो गया है।सरकारी तेल कम्पनियां पिछले वर्ष जून से ईंधन की कीमतों में प्रतिदिन संशोधन कर रही हैं। आज दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की दरों में 18 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई।

   इससे पहले 14 सितंबर, 2014 को पेट्रोल की कीमत 76.06 रुपये प्रति लीटर के उच्चस्तर पर पहुंची थीं।डीजल का दाम 64.58 रुपये प्रति लीटर के अपने उच्चस्तर पर पहुंच गया है।इससे पहले 7 फरवरी, 2018 को डीजल ने 64.22 रुपये प्रति लीटर का उच्चस्तर छुआ था।