Wednesday , January 1 2025
Home / MainSlide / रमन ने दुर्ग के वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र ठाकुर के निधन पर किया शोक व्यक्त

रमन ने दुर्ग के वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र ठाकुर के निधन पर किया शोक व्यक्त

रायपुर 02 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के वरिष्ठ पत्रकार और दुर्ग प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।श्री ठाकुर का आज सवेरे नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के अस्पताल में निधन हो गया।

डॉ.सिंह ने पत्रकारिता में श्री ठाकुर के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके निधन से हम सबने एक निर्भीक, निष्पक्ष और ऊर्जावान पत्रकार को हमेशा के लिए खो दिया है।डॉ.सिंह ने स्वर्गीय श्री ठाकुर के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

स्वर्गीय श्री ठाकुर राजधानी के सांध्य दैनिक ’छत्तीसगढ़’ के दुर्ग ब्यूरो प्रमुख भी थे।उनका अंतिम संस्कार सेलूद के मुक्तिधाम में कल तीन अप्रैल को दोपहर 12 बजे किया जाएगा।