Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / वेटलिफ्टिंग में दिलाया संजीता चानू ने देश को दूसरा स्वर्ण पदक

वेटलिफ्टिंग में दिलाया संजीता चानू ने देश को दूसरा स्वर्ण पदक

गोल्डकोस्ट 06 अप्रैल।राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन भी वेटलिफ्टिंग में संजीता चानू ने देश को दूसरा स्‍वर्ण पदक दिलाया, जबकि दीपक लाठेर ने कांस्य पदक हासिल किया।

संजीता ने कमर की तकलीफ के बावजूद महिलाओं के 53 किलो भार वर्ग में नये खेल रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतकर देश को जश्न मनाने का मौका दे दिया। ग्लास्गो में पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में भी संजीता ने 48 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में उतरे 18 वर्ष के लाठेर ने कुल 295 किलो वजन उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया। वह राष्ट्रमंडल खेलों में देश के लिए पदक जीतने वाले सबसे युवा एथलीट भी बन गये। उन्होंने आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन का उम्मीद जताई।

स्क्वॉश के महिला सिंगल्स में जोशना चिनप्पा ने क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। बैडमिंटन में भारत मिक्सड टीम स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गया है। महिला हॉकी में भारतीय टीम ने मलेशिया पर 4-1 की शानदार जीत दर्ज की। मुक्केबाजी में अमित फंगल और नमन तंवर ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

पदक तालिका में भारत दो स्‍वर्ण, एक रजत और एक कांस्‍य सहित चार पदक जीतकर पांचवें स्‍थान पर है।

इस बीच, मणिपुर राज्य सरकार ने मीरा बाई चानू और संजीता चानू को स्वर्ण पदक जीतने पर 15-15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।