गोल्ड कोस्ट 14 अप्रैल। 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने आज 10वें दिन अब तक छह स्वर्ण पदक जीत लिये हैं।
विनेश फोगाट ने महिलाओं की 50 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती में आज भारत को 23वां स्वर्ण पदक दिलाया। वहीं सुमित ने 125 किलोग्राम भारवर्ग के फ्रीस्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता है। 86 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में सोमवीर ने कनाडा के एलेक्जेंडर मूरे को हराकर कांस्य पदक जीता। साक्षी मलिक ने 62 किलोग्राम भारवर्ग में फ्रीस्टाइल में न्यूजीलैंड की टायला फोर्ड को हराकर कांस्य पदक जीता है।
महिला मुक्केबाज़ी में एस.सी. मैरीकॉम ने 45 से 48 किलोग्राम भारवर्ग में नॉदर्न आयरलैंड की क्रिस्टिना ओहारा को हराकर भारत को स्वर्ण पदक दिलवाया। पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग में गौरव सोलंकी ने भी स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा, 46 से 49 किलोग्राम भारवर्ग में अमित फंगल को और साठ किलोग्राम भारवर्ग में मनीष कौशिक को रजत पदक मिला।
इससे पहले आज निशानेबाज़ी में पचास मीटर राइफल थ्री पोज़ीशन में संजीव राजपूत ने स्वर्ण पदक जीता।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India