Tuesday , September 16 2025

विकसित भारत का संकल्प लेकर गांव-गांव पहुंचेगी योगी सरकार

लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार दिसंबर-जनवरी में विकसित भारत का संकल्प लेकर गांव गांव पहुंचेगी। सरकार के मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों के साथ संसदीय क्षेत्र के जिलों में गांव-गांव जाकर जनता को मोदी सरकार की साढ़े नौ साल की उपलब्धियां बताएंगे। वहीं मेरी कहानी – मेरी जुबानी अभियान के तहत मोदी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से उनके अनुभव जानेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता लोकभवन में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में सीएम ने सभी मंत्रियों को प्रदेश की जनता से भारत को विकसित बनाने का संकल्प दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी। मंत्रिमंडल की बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रस्तुतीकरण किया गया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री दिसंबर और जनवरी में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दो-दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री प्रभार वाले जिलों में दो दिन प्रवास करेंगे। इसके लिए प्रत्येक जिले में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने के निर्देश दिए।