Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / एससी/एसटी एक्ट में गिरफ्तारी को लेकर पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश वापस

एससी/एसटी एक्ट में गिरफ्तारी को लेकर पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश वापस

रायपुर 17 अप्रैल।उच्चतम न्यायालय के एससी/एसटी एक्ट में गिरफ्तारी को लेकर दिए आदेश के पालन सम्बन्धी पुलिस मुख्यालय से कल जारी आदेश को छत्तीसगढ़ सरकार ने वापस ले लिया है।

मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने आज यहां पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय से कल जारी आदेश को वापस ले लिया गया है इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार ने भी उच्चतम न्यायालय में अलग से पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया है।

पुलिस मुख्यालय के कल जारी आदेश को लेकर राजनीतिक हलकों में काफी उबाल आ गया था और एससी/एसटी वर्ग के कई संगठनों ने भी सरकार पर अत्याधिक तेजी दिखाने के आरोप लगे थे।