रायपुर 03 दिसम्बर।विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है।
श्री बघेल ने आज देर शाम राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के मद्देनजर उन्हे अपनी सरकार का इस्तीफा सौंप दिया।
राज्यपाल श्री हरिचंदन ने इस्तीफा स्वीकारते हुए उनसे नई सरकार के गठन तक पद पर बने रहने को कहा है।