राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में दो दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इसके साथ ही तापमान में काफी गिरावट आई है। लखनऊ मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट और 12 जिलों में कोहरे की चेतावनी जारी किया है।
अगले 24 घंटों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने लखनऊ, आगरा, कानपुर और बरेली में देर रात से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। IMD ने अगले 24 घंटे तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।
इन जिलों में आज होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार कानपुर देहात, जालौन, कानपुर नगर, लखनऊ, इटावा, औरैया, हरदोई, बाराबंकी, उन्नाव, अमेठी, रायबरेली, बस्ती, सुल्तानपुर, अयोध्या, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, गोंडा, कुशीनगर और अंबेडकरनगर में बारिश हो सकती है।
इन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा
गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरस, मुरादाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और शाहजहांपुर जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान 7 से 10 दिसंबर के बीच तापमान में परिवर्तन होगा। बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। कहीं धूप तो कहीं कोहरा बना रहेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India