Thursday , November 14 2024
Home / खास ख़बर / जुलाना उपमंडल में जल्द नियुक्त होंगे अधिकारी : डिप्टी सीएम

जुलाना उपमंडल में जल्द नियुक्त होंगे अधिकारी : डिप्टी सीएम

चंडीगढ़ , 18 दिसंबर – हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जुलाना को उपमंडल बनाने के लिए गत 7 दिसंबर 2023 को अधिसूचना जारी कर दी गई है , जल्द ही प्रशासनिक आदिकारियों की नियुक्ति कर दी जाएगी।
वे आज यहाँ हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का ज़वाब दे रहे थे।
डिप्टी सीएम ने बताया जुलाना को उपमंडल के रूप में दर्जा तो दे दिया गया है ,अब जल्द ही प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति कर दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि जुलाना में लघु सचिवालय के भवन का निर्माण करने के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश की जा रही है, इस बारे में अगर विधायक अपना जिला के उपायुक्त से मिलकर जमीन की उपलब्धता का प्रस्ताव सरकार के पास भिजवा दें तो जल्द ही भवन और अन्य औपचारिकताएं पूरी कर दी जाएंगी।
उन्होंने सदन के एक अन्य सदस्य के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में गांव मौली से भूरेवाला तक सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने की निर्धारित तिथि 24 नवंबर 2022 थी। हांलाकि, जुलाई/अगस्त, 2023 में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में सड़क कुछ हिस्सों में गड्डे बन गए थे। इनकी मरम्मत एजेंसी द्वारा कराई गई है और सड़क अब अच्छी स्थिति में है।