
रायपुर, 01 जनवरी।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा देश का पहला और विश्व का दूसरा सैटेलाइट (XPosat) लॉन्च किए जाने पर सभी वैज्ञानिकों एवं देशवासियों को बधाई दी।
यह सैटेलाइट पल्सर, ब्लैक होल्स, आकाशगंगा तथा रेडिएशन आदि का अध्ययन करेगा। राज्यपाल ने कहा कि नववर्ष के प्रथम दिवस पर यह उपलब्धि विकसित भारत की प्रतिभा को प्रदर्शित कर रही है।
सैटेलाइट (XPosat) का प्रक्षेपण ब्रह्मांड को समझने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह भारत का अंतरिक्ष भौतिकी के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है। इस मिशन पर दुनिया भर की नज़रें टिकी हुई है।
राज्यपाल ने कहा कि इसरो की प्रतिभा और इच्छा ने एक बार फिर विश्व की निगाहों में भारत को स्थापित किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India