Friday , November 21 2025

नक्सलियों के कैंप को सुरक्षा बल के जवानों ने किया ध्वस्त

(फाइल फोटो)

गरियाबद,09 जनवरी।गरियाबंद जिले के मटाल पहाड़ी पर डेरा जमाए नक्सलियों के कैंप को सुरक्षा बल के जवानों ने आज ध्वस्त कर दिया।

   एसपी अमित तुकाराम कांबले ने बताया किआज भालूडीगी के नजदीक मटाल के पास नक्सली कैंप को ध्वस्त करने में जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।सीआरपीएफ कमांडेट वीके सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस बल की ई30, सीआरपीएफ 65 बटालियन साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया. कुल्हाड़ीघाट कैंप से 15 किमी ऊपर पहाड़ों की खड़ी चढ़ाई कर जवान सीधी मुकाबला के लिए पहुंच गए. तब कैंप में मौजूद 25 से 30 नक्सली मौजूद थे।

  कैंप में फायर से पहले ब्लास्ट की आवाज सुनकर नक्सली चौकन्ना हो गए. जवानों के साहस के आगे माओवादी बिना मुकाबला किए मैदान छोड़कर भाग खड़े हुए. एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कैंप से किराना सामान, छाता, ठंड के कपड़े, पिठ्ठू बैग,साहित्य व बर्तन समेत दैनिक उपयोगी सामान जब्त किया गया है।