Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / येदियुप्पा ने शक्ति परीक्षण से पहले ही मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

येदियुप्पा ने शक्ति परीक्षण से पहले ही मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

बेंगलुरु 19 मई।कर्नाटक विधानसभा में श्री बीएस येदियुप्पा ने शक्ति परीक्षण से पहले इस्तीफा दे दिया और इसी के साथ मतगणना के बाद सरकार बनाने की कवायद को लेकर चल रही जंग पर एक हद तक विराम लग गया।

श्री येदियुप्पा ने मतदान से पहले अपने भावुक सम्बोधन में कहा कि वह किसानों के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुशासन की वजह से भाजपा ने 104 सीटें जीती हैं।इस्तीफे के बाद भाजपा सदस्य सदन से उठकर चले गए।

भाजपा को श्री येदियुप्पा के इस्तीफे से करारा झटका लगा है।इससे कांग्रेस जनतादल(एस)गठबंधन के येदियुप्पा के अल्पमत में होने के बाद भी मुख्यमंत्री के पद की शपथ दिलवाने के आरोपो की भी पुष्टि हो गई।

संभावना है कि जेडीएस के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.उनके साथ कांग्रेस के.जी.परमेश्वर को भी उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।