 रायपुर 26 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 27 और 28 मई को प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।डॉ.सिंह इस दौरान कबीरधाम, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद , जांजगीर-चांपा और रायगढ सहित पांच जिलों का दौरा करेंगे।
रायपुर 26 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 27 और 28 मई को प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।डॉ.सिंह इस दौरान कबीरधाम, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद , जांजगीर-चांपा और रायगढ सहित पांच जिलों का दौरा करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ. सिंह कल 27 मई को रायपुर से सवेरे 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.30 बजे कबीरधाम जिले के पंडरिया और 3 बजे बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भटगांव में आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 4.35 बजे बलोदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम सरसींवा, 5.20 बजे महासमुंद जिले के ग्राम लंबर और 5.55 बजे सागरपाली में आयोजित स्वागत सभाओं में शामिल होंगे। वे शाम 6.45 बजे सराईपाली में आमसभा को सम्बोधित करेंगे। डॉ. सिंह रात्रि विश्राम सराईपाली में करेंगे।
मुख्यमंत्री अगले दिन 28 मई को सराईपाली में सवेरे 9.30 बजे प्रेस कॅान्फ्रेंस के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.30 बजे जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह़ और अपरान्ह 2.30 बजे रायगढ़ जिले के ग्राम छाल में आम सभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.50 बजे घरघोड़ा, 4.40 बजे बंजारी मंदिर और 5.25 गेरवानी में आयोजित स्वागत सभाओं में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.20 बजे रायगढ़ पहुंचकर रोड शो के बाद आम सभा को सम्बोधित करेंगे। डॉ. सिंह रायगढ़ में रात्रि विश्राम करेंगे।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					