Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / हेमंत सोरेन को ईडी ने किया गिरफ्तार

हेमंत सोरेन को ईडी ने किया गिरफ्तार

रांची 31 जनवरी।झारखंड के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के कुछ समय बाद ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)के अधिकारियों ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया।

      ईडी के अधिकारियों की टीम ने दोपहर ही मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर श्री सोरेन से पूछताछ शुरू की थी,इसके कुछ ही देर बाद सीएम आवास पर राज्य के मुख्य सचिव,पुलिस महानिदेशक तथा अन्य आला अधिकारी भी पहुंच गए थे।इसके बाद सोरेन की गिरफ्तारी तय मानी जाने लगी।  

       श्री सोरेन ने इस बीच मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया और झामुमो तथा कांग्रेस गठबंधन के विधायक दल की बैठक हुई और चंपई सोरेन को नया नेता चुन लिया गया।चंपई सोरेन को नया नेता चुने जाने की विधिवत जानकारी राज्यपाल को दे दी गई है और सरकार बनाने का दावा किया गया है।राज्यपाल ने दावे का परीक्षण करने की बात कर फिलहाल नई सरकार के गठन के लिए आमंत्रण नही दिया है।