चेन्नई 28मई।तमिलनाडु सरकार ने तुत्तुकुडि़ में वेदांता समूह के स्टरलाइट कॉपर संयंत्र को स्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री इ.के.पलनीसामी ने आज यहां पर्यावरण और स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इसकी घोषणा की।उन्होने कहा कि लोगों की भावनाओं और आकांक्षाओं पर विचार करते हुए यह फैसला लिया गया है।
तुत्तुकुडि़ में पिछले सप्ताह संयंत्र को बंद करने की मांग कर रहे 13 लोग मारे गये थे और सौ से अधिक घायल हो गये थे।