Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट कल से दो दिवसीय दौरे पर

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट कल से दो दिवसीय दौरे पर

रायपुर 01 फरवरी।कांग्रेस महासचिव एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट कल से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।श्री पायलट इस दौरे में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के स्वागत एवं अन्य तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

  प्रदेश कांग्रेस द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक श्री पायलट कल सुबह विमान से ओडिशा के झारसुगुड़ा पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से रायगढ़ आयेंगे।यहां पर वह कांग्रेसजनों की बैठक में न्याय यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।इसके बाद वह सक्ती पहुंचकर वहां पर भी समीक्षा बैठक करेंगे।कल ही शाम को श्री पायलट कोरबा में भी यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।  

  श्री पायलट अगले दिन 03 फरवरी को अम्बिकापुर पहुंचेंगे और वहां भी यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।इसके बाद वहां से सड़क मार्ग से राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे। रायपुर में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह वह नई दिल्ली के रवाना हो जायेंगे।